घरेलू उपायों से करें बालों को घना और मोटा

पतले बालों को बनाएं घना

बाल हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा है और अगर बाल पतले हो तो खूबसूरती घट जाती है। पतले बालों से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं।

घरेलू तरीके आजमाएं

आजकल लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता कि वो अपने बालों की केयर कर पाएं। लेकिन आप पतले बालों को घना बनाने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपना सकती हैं।

कोकोनट और ऑलिव ऑयल

बालों को मोटा और घना करने के ल‍िए आप हफ्ते में 3 बार शैम्‍पू करने से पहले बालों में ऑल‍िव ऑयल और कोकोनट ऑयल को म‍िलाकर लगा सकते हैं. इससे बाल मोटे और घने होते हैं.

आंवला

आंवला बालों के ल‍िए असली औषधी है. आप पतले बालों को मोटा करने के ल‍िए आंवला को भ‍िगोकर सुबह उसके पानी से स‍िर धो सकते हैं. आपको कोश‍िश करनी है कि ऐसे तेल का इस्‍तेमाल करें जो कम च‍िपच‍िपा हो.

गुड़हल

अगर गुड़हल से आप हेयरपैक बनाकर बालों पर लगाएं तो पतले बाल मोटे हो जाएंगे. आप 30 म‍िनट हेयर मास्‍क को बालों पर लगा रहने दें फ‍िर शैम्‍पू करके स‍िर धो लें. अच्‍छे पर‍िणाम के ल‍िए हफ्ते में दो बार हेयर मास्‍क को लगाएं.

गीले बालों को न झाड़ें

आपको गीले बालों पर कंघी करना अवॉइड करना चाह‍िए. इससे बाल पतले नहीं होते हैं. आपको बालों को खींचकर बांधना भी अवॉइड करना चाह‍िए. चोटी बनाते समय बाल को थोड़ा लूज बांधना है ताक‍ि बाल ख‍िचें नहीं आपको गीले बालों पर मोटे दांत वाली कंघी का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए.

प्याज का रस

पतले बाल को मोटा करने के ल‍िए आपको प्‍याज का रस इस्‍तेमाल करना चाह‍िए, प्‍याज के रस से आप हफ्ते में 3 द‍िन बाल धोएंगे तो आपके बाल मोटे हो जाएंगे.