Lifestyle

शादी करने की सोच रहे हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

<p>इस बात से कोई इंकार नहीं है कि शादी एक ऐसा बंधन है जो लड़के और लड़की दोनों के जीवन को बदल देता है। क्योंकि इस रिश्ते में एक तरफ बहुत प्यार होता है और दूसरी तरफ प्यार और अंतरंगता को लेकर पार्टनर के मन में डर भी रहता है। यह भी एक कारण है कि शुरू में परफेक्ट लगने वाली शादी हनीमून पीरियड खत्म होते ही बोझ बन जाती है। यह उन रिश्तों में विशेष रूप से सच है जहां जोड़े निश्चित नहीं होने पर भी शादी कर लेते हैं।<&sol;p>&NewLine;<p>ऐसे लोग सिर्फ तीन-चार बार मिलने के बाद शादी करने का फैसला कर लेते हैं जबकि अपने पार्टनर को ठीक से नहीं जानते हैं। इसलिए कहा जाता है कि शादी के लिए हां कहने से पहले जीवनसाथी का नाम&comma; उसकी पसंद या वह कितना कमाता है&quest; सिर्फ इतना जानना काफी नहीं है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शादी एक रिश्ते से बिल्कुल अलग होती है&comma; जो पूरी तरह से शामिल लोगों पर निर्भर करती है। शादी के बाद न सिर्फ जिंदगी बदल जाती है&comma; बल्कि रोमांस के लाइसेंस के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं।<&sol;p>&NewLine;<p><strong>सॉरी बोलने की आदत<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;<p>इसमें कोई शक नहीं है कि हम किसी से तब तक माफी नहीं मांगते जब तक कि वह हमारी गलती न हो। हालांकि&comma; कभी-कभी शादी के बाद हमें अपने रिश्ते को बचाने के लिए बिना किसी गलती के सॉरी बोलना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी रिश्ते में माफी मांगना गलत नहीं है।<&sol;p>&NewLine;<p>माफी न केवल बढ़ते संघर्ष को रोकती है&comma; बल्कि इस एक आदत के कारण संयुक्त परिवार में रहना भी आसान बनाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर लड़कियां या कपल अपनी बात पर अड़े रहेंगे तो इससे घर का पूरा माहौल खराब हो जाएगा&comma; वे आपस में कनेक्ट नहीं हो पाएंगे।<&sol;p>&NewLine;<p><strong>खुश रहने के लिए शादी करें<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;<p>वैवाहिक संबंधों में हर किसी को अपने जीवनसाथी से काफी उम्मीदें होती हैं। जीवनसाथी की शक्ल से लेकर उसके व्यवहार तक&comma; हम सभी एक या दूसरी छवि के साथ आगे बढ़ते हैं&comma; जिसके कारण हम उन्हें पति या पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं।<&sol;p>&NewLine;<p>हालाँकि&comma; शादी के बाद&comma; जब आपको पता चलता है कि आपका साथी वह नहीं है जो आपने सोचा था कि वे होंगे&comma; तो आपका दिल बुरी तरह टूट जाता है। जब आप अपने जीवन साथी के साथ होते हैं तो न केवल आप अकेलापन महसूस करते हैं&comma; बल्कि जो सपने आपने देखे थे वे पूरे होते नहीं दिखते।<&sol;p>&NewLine;<p><strong>अपने करियर को एक तरफ रख दें<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;<p>शादी के लिए &&num;8216&semi;हां&&num;8217&semi; कहने से पहले अपने जीवनसाथी के साथ इन सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करना बहुत जरूरी है &&num;8211&semi; चाहे अपना करियर तय करना हो&comma; संयुक्त परिवार में रहना हो या नहीं। क्योंकि ज्यादातर घरों में शादी के बाद पैसा कमाना अच्छा नहीं माना जाता है।<&sol;p>&NewLine;<p>कामकाजी महिला का पेशा न केवल एक पारिवारिक मुद्दा बन जाता है बल्कि लोग आपको काम की वजह से आंकने लगते हैं। कुछ परिवार यह भी अपेक्षा करते हैं कि महिलाएं अपना वेतन अपने पति के साथ शेर करें।<&sol;p>&NewLine;<p><strong>बच्चे को लेकर बवाल<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;<p>ज्यादातर घरों में शादी के अगले दिन से ही परिवार के सदस्यों में बच्चे होने को लेके बाते होने लगती हैं। हो सकता है कि आपका पार्टनर भी आपसे यही उम्मीद करे। ऐसे में उन्हें यह बताना जरूरी है कि आप अपने परिवार के साथ कितना समय बिताएंगे। क्योंकि कई बार रिश्तों में दरार आने का एक कारण यही होता है।<&sol;p>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;

Team Hindustan Coverage

Recent Posts

क्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा ट्रेन टिकट ? जानिए क्या है हकीकत

भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…

2 years ago

जानिए कौन हैं भगवान शिव की पुत्री अशोक सुंदरी ? कैसे हुआ था अशोक सुंदरी का जन्म ?

सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…

2 years ago

फिर से बदली जा सकती है स्मार्टफोन की बैटरी! जानें इसके फायदे और नुकसान

एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…

2 years ago

चंद्रयान-3 आज होगा लॉन्च, जानिए कैसे देख सकते हैं चंद्रयान की उड़ान

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…

2 years ago

सावन का पहला सोमवार आज, जाने पूजन की विधि और महत्व

सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…

2 years ago

इस शहर मे टमाटर बिक रहे है मात्र 35 रुपये प्रति किलो! जाने क्या है कारण

भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…

2 years ago