Lifestyle

कैप्टन विक्रम की प्रेमिका ने आज तक नहीं की शादी जानये इसके पीछे की वजह

<p>कारगिल युद्ध लगभग 22 वर्ष पुराना है। जी हां&comma; उस दौरान अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके बारे में &&num;8216&semi;शेर शाह&&num;8217&semi; नाम से एक फिल्म बनाई गई है&comma; जो 12 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी&period; यह फिल्म उनके कारनामों के साथ-साथ उनकी प्रेम कहानी को भी दर्शाती है।<&sol;p>&NewLine;<p>वैसे&comma; इस फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है&comma; लोग प्रेम कहानी को फिल्मी कहानी मान रहे हैं और क्यों नहीं&comma; क्योंकि लोगों के दिल-दिमाग में यह हमेशा रहता है कि किसी भी फिल्म में लव एंगल बनाना ही बस होता है&period; कहानी कहने की जरूरत है।<&sol;p>&NewLine;<p>लेकिन आपको बता दें कि अगर आप विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी को हकीकत में जान लेंगे तो दंग रह जाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी और उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। बता दें कि शहीद विक्रम बत्रा के पिता गिरिधारी लाल बत्रा की आंखें आज भी अपने बेटे को याद कर भीग जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि विक्रम कितने वीर थे&comma; लेकिन एक पहलू सबसे छिपा है।<&sol;p>&NewLine;<p>उनमें आध्यात्मिकता भी भरपूर थी। कारगिल युद्ध में जाने से पहले परिवार ने उनकी शादी तय कर दी। सोचा था कि उनके आने के तुरंत बाद वे उसे एक नए बंधन में बांध देंगे&comma; लेकिन विक्रम वहां से तिरंगे में लिपटा हुआ आया। वहीं फिल्म शेरशाह में दिखाई गई विक्रम की प्रेम कहानी भी परफेक्ट है।<&sol;p>&NewLine;<p>हां&comma; भले ही कई फिल्मों को हिट करने के लिए प्यार का इस्तेमाल किया जाता है&comma; लेकिन इस फिल्म में दिखाई गई प्रेम कहानी भी सच है। बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान विक्रम की मुलाकात एक लड़की से हुई थी। पहले दोनों दोस्त थे&comma; लेकिन बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।<&sol;p>&NewLine;<p>इस प्रेम कहानी की सबसे बड़ी बात देखिए और अंदाजा लगाइए कि विक्रम का प्यार कितना सच्चा था कि विक्रम की शहादत के बाद उसकी प्रेमिका ने अकेले रहने का फैसला किया। विक्रम के पिता के मुताबिक आज विक्रम की प्रेमिका की उम्र 40 साल से ज्यादा हो गई है&comma; लेकिन उसकी शादी नहीं हुई है और आज भी वह विक्रम की यादों के साथ जी रही है&period;<&sol;p>&NewLine;<p>बात करें फिल्म &&num;8216&semi;शेर शाह&&num;8217&semi; की। तो सिद्धार्थ मल्होत्रा &ZeroWidthSpace;&ZeroWidthSpace;विक्रम बत्रा की भूमिका निभा रहे हैं&comma; जबकि उनकी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी हैं। कुछ दिन पहले कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि&comma; &&num;8216&semi;जब स्क्रिप्ट मिली तो उन्हें विक्रम की गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला। उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक लड़की किसी से इतना प्यार करती है कि उसने जीवन भर अकेले रहने का फैसला किया। ”<&sol;p>&NewLine;<p>आप सभी को बता दें कि कारगिल युद्ध के दौरान श्रीनगर-लेह हाईवे के ऊपर की चोटियों पर पाकिस्तानी घुसपैठिए कब्जा कर रहे थे&period; विक्रम को उन चोटियों को मुक्त कराने का काम सौंपा गया था। उनके एक साथी यशपाल शर्मा हमेशा उनके साथ रहते थे। यशपाल के मुताबिक युद्ध के दौरान विक्रम दुश्मन के बंकर के काफी करीब था<&sol;p>&NewLine;<p>उसने आमने-सामने की लड़ाई में कई घुसपैठियों को मार गिराया था। इस दौरान विक्रम ने भी जान बचाई&comma; लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गया। जब तक चिकित्सा सहायता उनके पास पहुंची&comma; तब तक वे वीरगति प्राप्त कर चुके थे। युद्ध के बाद&comma; भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया।<&sol;p>&NewLine;<p><img class&equals;"alignnone size-full wp-image-3411" src&equals;"http&colon;&sol;&sol;hindustancoverage&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2021&sol;08&sol;WhatsApp-Image-2021-08-13-at-9&period;26&period;22-PM-2&period;jpeg" alt&equals;"" width&equals;"1200" height&equals;"800" &sol;><&sol;p>&NewLine;<p>बता दें कि 1999 के समय भारतीय सेना के पास संचार के बेहतरीन साधन थे&comma; लेकिन कई बार लाइन को इंटरसेप्ट किया गया। जिससे कारगिल युद्ध में शामिल सभी अधिकारियों को कोडनेम दिया गया। विक्रम शेर शाह ने प्रशिक्षण के समय से ही इस शब्द का इस्तेमाल किया था&comma; जिसके कारण उन्हें कारगिल में वही कोड नाम दिया गया था। इस तरह फिल्म का टाइटल भी इसी कोडनेम से दिया गया है।<&sol;p>&NewLine;

Hindustan Coverage

Recent Posts

क्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा ट्रेन टिकट ? जानिए क्या है हकीकत

भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…

2 years ago

जानिए कौन हैं भगवान शिव की पुत्री अशोक सुंदरी ? कैसे हुआ था अशोक सुंदरी का जन्म ?

सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…

2 years ago

फिर से बदली जा सकती है स्मार्टफोन की बैटरी! जानें इसके फायदे और नुकसान

एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…

2 years ago

चंद्रयान-3 आज होगा लॉन्च, जानिए कैसे देख सकते हैं चंद्रयान की उड़ान

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…

2 years ago

सावन का पहला सोमवार आज, जाने पूजन की विधि और महत्व

सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…

2 years ago

इस शहर मे टमाटर बिक रहे है मात्र 35 रुपये प्रति किलो! जाने क्या है कारण

भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…

2 years ago