News

सबसे बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी का खुलासा: क्राइम ब्रांच को 1400 करोड़ से ज्यादा के खाते मिले

<p>अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात के इतिहास के सबसे बड़े क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़ किया है&period; यह अटकल एक शहर के कुल बोर्ड बजट से अधिक होती है। यह सुनकर भले ही कोई चौंक जाए&comma; लेकिन यह सच है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जांच की और पाया कि गुजरात के दो बड़े सटोरियों राकेश राजदेव &lpar;उर्फ-आरआर&rpar; और टॉमी पटेल उर्फ &ZeroWidthSpace;&ZeroWidthSpace;उंझानी ने सर्किट में एक सीजन में 1&comma;400 करोड़ रुपये का जुआ खेला है। जिसका हिसाब भी मिल गया है। ये बड़े लोग दुबई में ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं&comma; विला में रहते हैं&comma; महंगी से महंगी शराब पीते हैं और हद तक चले जाते हैं। फिर अब सटोरियों के खिलाफ विदेश में पैसे ट्रांसफर करने की बात भी सामने आई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ लोक नोटिस जारी करने की तैयारी पहले ही कर ली है।<&sol;p>&NewLine;<p><strong>मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से खाते के साथ सट्टेबाजी<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;<p>क्रिकेट खेलने का मतलब आमतौर पर इस बात पर दांव लगाना होता है कि कौन हारेगा और कौन जीतेगा। लेकिन गुजरात में हर चीज पर सट्टा खेलने वाले सट्टेबाजों की कमी नहीं है। ये लोग अलग-अलग सर्किल में काम करते हैं। हो सकता है कि जीतू थराद का सर्किट या आर&period; आर&period; का सर्किट प्रत्येक सर्किट में शामिल पंटर्स और सट्टेबाज सट्टेबाजी करने से नहीं चूकते। अब अटकलों का यह रूप प्रौद्योगिकी में परिवर्तित हो गया है। जो बातूनी बॉबी लाइन से क्रिकेट खेलता था। खासतौर पर अब मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए खाता खोलकर सट्टेबाजी खेली जाती है। जिसमें सटोरियों को श्रेय दिया जाता है। या जीतने या हारने के बाद पैसे खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। या एडवांस पैसा भी जमा होता है। लेकिन ये सभी खाते भारत में नहीं बल्कि विदेशों में जाते हैं लेकिन एक तरह से इसे मनी लॉन्ड्रिंग कहा जा सकता है। ऑनलाइन ट्रांसफर हो सट्टा बाजार का पूरा नेटवर्क अलग चल रहा है।<&sol;p>&NewLine;<p><strong>&&num;8220&semi;गुजरात की सबसे बड़ी गजाना बुकी&&num;8221&semi;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;<p>बहुत से लोग गुजरात में क्रिकेट सट्टेबाजी पर सट्टा लगाते हैं। जिनमें सबसे बड़े सट्टेबाज गुजरात के हैं&comma; जो विदेशी धरती पर पैसा ट्रांसफर करते हैं। इसमें किसी व्यक्ति का खाता या डमी नाम होता है। खाता दुबई या किसी अन्य जगह में है। जिसमें सट्टा खाता ट्रांसफर किया जाता है। इन रुपयों के विदेश जाने के बाद सटोरिये उन रुपयों से पैसे कमाते हैं।<&sol;p>&NewLine;<p><strong>&&num;8216&semi;सट्टेबाज भी कमाते हैं करोड़ों&&num;8217&semi;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;<p>सट्टेबाजों के बारे में जानकारी रखने वाले पुलिस अधिकारियों ने दिव्य भास्कर को बताया कि ये सट्टेबाज डमी अकाउंट बनाते हैं&comma; जो एप्लिकेशन से जुड़े होते हैं और खाते में पैसा जमा किया जाता है। गुजरात से हवाला के जरिए लेन-देन होता है। 5 से 7 करोड़ प्रतिदिन एक लाइन के होते हैं&comma; जो अलग-अलग सटोरियों के होते हैं। सटोरिए हमेशा फायदे में रहते हैं&comma; स्टूडियो ने कभी कमाई नहीं की। इन सटोरियों के वसूली एजेंट भी करोड़ों कमाते हैं और टपोरी जैसे लोग हैं।<&sol;p>&NewLine;

Team Hindustan Coverage

Recent Posts

क्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा ट्रेन टिकट ? जानिए क्या है हकीकत

भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…

2 years ago

जानिए कौन हैं भगवान शिव की पुत्री अशोक सुंदरी ? कैसे हुआ था अशोक सुंदरी का जन्म ?

सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…

2 years ago

फिर से बदली जा सकती है स्मार्टफोन की बैटरी! जानें इसके फायदे और नुकसान

एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…

2 years ago

चंद्रयान-3 आज होगा लॉन्च, जानिए कैसे देख सकते हैं चंद्रयान की उड़ान

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…

2 years ago

सावन का पहला सोमवार आज, जाने पूजन की विधि और महत्व

सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…

2 years ago

इस शहर मे टमाटर बिक रहे है मात्र 35 रुपये प्रति किलो! जाने क्या है कारण

भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…

2 years ago