9 साल की उम्र में प्यार हुआ उसी को बनाया जीवनसंगीनी, पति-पत्नी दोनो क्रिकेटर

बचपन का प्यार अगर जिंदगी भर का साथ बन जाए तो इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है. कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी है भारत दौरे पर आ रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की.

Women's World Cup Alyssa Healy Scored 170 Runs In The Final Match Healy Is Wife Of Mitchell Starc Know Their Love Story | Women World Cup: मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं फाइनल

मिचेल स्टार्क जब सिर्फ 9 साल के थे तभी क्रिकेट खेलने के दौरान उनकी निगाहें उनसे चार हुईं, जो अब उनकी जीवनसंगिनी हैं.

Mitchell Starc set to leave South Africa early to watch Alyssa Healy at T20WC final

9 साल के मिचेल स्टार्क की आंखें तब एलिसा हीली से लड़ी थी. वो आंख ऐसी लड़ी कि फिर एक दूसरे से हटी ही नहीं. और, जब जवां हुए तो दोनों ने सारी दूरियों को मिटाते हुए जीवनभर साथ रहने का फैसला कर लिया.

WATCH: मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हीली ने बनाया सबसे ऊंची कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क की ख्याति आज भले ही एक धाकड़ तेज गेंदबाज के तौर पर हो, लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखना शुरू किया था तब वो एक विकेटकीपर थे. कहा जाता है कि बचपन में ही जब वो और हीली अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेटकीपिंग कर रहे थे, तब पहली बार मिले थे.

मिचेल स्टार्क ने अपनी पत्नी एलिसा हीली के लिए काफी कुछ त्याग दिया है - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलिसा हीली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज , इयान हीली की बेटी हैं. स्टार्क और अपने पिता की तरह एलिसा भी क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करती हैं. वो ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. स्टार्क और एलिसा हीली के बीच का कनेक्शन देखिए कि दोनों मियां बीवी क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ हैं . हीली बल्ले से महिला टीम में पारी ओपन करती हैं तो स्टार्क गेंद से मेंस टीम में.